Labels

Wednesday, March 31, 2010

Hyderabad old city conflicts

तबाही, तबाही, तबाही
इंसानियत के सीने पे तबाही ,
भायिचारी का मिसाल और पता था जहा ,
जाने किस बात की लड़ाई है वहा ?
दहशत का यह माहोल ,
और लाचारी है हर जगह !
जाने किस बात की लड़ाई है वहा ?
हर त्यौहार और ईद के मौके सदियों से मिलके है मनाये ,किसी में  है दम जो इन खुशियों को मिटादे ?                                     
कौम हो कोई भी ,मज़हब  चाहे जो भी हो
सभी एकता का महत्त्व सिखाते है !                              
कैसे बिछड़ गए किसी के जुदा करने के साजिश  से
क्या अपने उसूल इतने  कमजोर है की पल भर में
प्यार से खफा हो जाए और अपने ही भाईयों से बिछड़  जाए ?
अब तो  रूठे पल को रुक्सत करदो
और खुशहाली को गले लगालो!
और दुनिया को बतादो की हम हिन्दू मुसलमान से पहले हिंदुस्थानी है !


शायद दुनिया भूल गयी है की  हर हिन्दू  जब इस शहर को गर्व से हैदराबाद  बुलाता  है तब उसके मन में ये सोच या ख़याल ही नहीं आता है की हैदर   एक मुसल मान का नाम है ,वो तो इस शहर के  खुशहाली आबाद होने  के दुआ  देते हुए  हैदराबाद कहता   है ,चाहे क्यों ना  वो मुसलमान का नाम हो इसीलिए यह शहर भाग्यनगर से ज्यादा हैदराबाद के नाम से मशहूर और जाना जाता है !
यही सबूत है यहाँ की एकता कि  ,अब समय है  उनको यह साबित करके  दिखलाने की , की हम  एक थे एक है और हमेशा एक रहेंगे जय हिंद !

Written By :SUDHIR