दोस्ती ज़िन्दगी का सुरीला राग है ,
जो हर पल में खुशियों का बाग़ सजाती है ,
और हर कदम पे कांटो को भी कलियों में
बदल के ,खुशियाँ बिछाती है,
ज़रुरत पड़े तो ज़िन्दगी कुर्बान कर देती है !
दोस्ती हर दिल का वो दुआ है ,
जो हर दर्द से दवा बनके राहत देती है ,
और ज़िन्दगी भर की चाहत देती है!
जो मायूसी चेहरे पे नज़र आये तो ,
बाहों में लेके भरोसा नजराने में देती है !
हर ज़िन्दगी के अरमानो से भरे लहरों का साहिल है दोस्ती ,
और अजनबियों को अपनापन का एहसास देनेंवाले
आशियानों का मंजिल है दोस्ती !
दोस्ती के सागर की गहराई में आप की तरह ,
अनमोल मोतियों जैसे अजीज दोस्त मिलते है !
मेरे दिल के गहराईयों में देखो तो ,
बस आप के यादों के खजाने मिलते है !
आज का दिन भले हम साथ ना हो पर मेरी दुवायें हमेशा आप के साथ है !
Wish you all a happy Frienship day .
Written by :Sudhir
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment