हम बड़े खुश नसीब हैं की हमने इस धरती पर जन्म लिया I
क्यों की हम गर्व के साथ कह सकते है की भारत देश हमारा है I
खूबसूरती इसकी खुद्रती अदा है जो इसने हरी खेतो से पायी है
शीतल हवाएं यहाँ शांती का सन्देश देती, गुमसुम गुमसुम गीत गाये I
निर्मल नदियाँ पुण्य देते सब को मुक्ति प्रधान करे I
मासूम लोग है मन के सच्चे भारत के है ये प्यारे बच्चे ,
इसके लाडले है वीर जवान जो बचाते है इसकी शान,
क्षमा एकता इसकी विशेषताए जो है सारे दुनिया को भायें !
जाओ पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण सुन्दरता है इसकी खूभी,
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई इनके आपस में है भाईचारी
चाहे जो भी मत हो इनका भारत देश है इनको प्यारी !
उढ़ता तिरंगा है इसकी शान भारत देश है मेरी जान
उढ़ता तिरंगा है इसकी शान भारत देश है मेरी जान !
Written by:Sudhir
No comments:
Post a Comment